कभी अनिल अंबानी थे दुनिया के छठे सबसे अमीर, आज बड़े भाई से हो गए हैं इतने गरीब बिजनेस डेस्क : रिलायंस ग्रुप देश में प्रायवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। इसकी स्थापना धीरूभाई अंबानी ने की थी। धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनके दोनों बेटों (मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी) ने रिलायंस की बागडोर संभाली, लेकिन कुछ सालों में कंपनी का बंटवारा हो गया। बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से आगे निकल गए और इस समय दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। कभी अनिल अंबानी इस लिस्ट में छठवें नंबर पर थे। ∆फोर्ब्स की 2008 की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अंबानी 42 अरब डॉलर के साथ दुनिया के छठवें सबसे अमीर आदमी थे, लेकिन कुछ सालों में ही वह अपने भाई मुकेश अंबानी से पिछड़ते चले गए। आइए जानते हैं कि अनिल अंबानी के साथ ऐसा हुआ कि उन्हें ये तक कहना पड़ा कि उनके पास अब कोई संपत्ति नहीं है। ∆ अपने पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद दोनों भाइयों ने रिलायंस समूह की बागडोर संभाली। लेकिन 2005 में दोनों भाइयों में बिजनेस का बंटवारा हो गया। बंटवारा होने से पहले 2004 में...
https://youtu.be/t2KgFho_dV4
ReplyDeleteNice blog
ReplyDelete